छेड़छाड़ का विरोध करने पर महिला को लोहे की रॉड मारी, पड़ाेसी पर मुकदमा दर्ज
मुरादाबाद, 02 अगस्त (हि.स.)। महानगर के थाना मझोला क्षेत्र में महिला ने तहरीर देते हुए मोहल्ले में रहने वाले युवक पर छेड़छाड़ व मारपीट का आराेप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मझोला क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने बताया कि गुरुवार को दोपहर वह घर के पास स्थित सरकारी नल पर कपड़े धो रही थी। इस दौरान उनके पड़ोस में रहने वाला युवक सोनू आया और अश्लील बातें करते हुए छेड़छाड़ शुरू कर दी। पीड़िता का आराेप है कि विरोध करने पर आरोपित युवक घर चला गया और 10 मिनट बाद लोहे की राॅड लेकर वापस लाैटा। उसने राॅड मारकर उसे घायल कर दिया और मौके भाग गया। इस संबंध में पीड़िता ने थाने में तहरीर दी।
सिविल लाइन क्षेत्राधिकारी अर्पित कपूर ने शुक्रवार काे बताया कि एक महिला ने तहरीर देते हुए छेड़छाड़ और मारपीट का आराेप लगाया है। आराेप के आधार पर
मुकदमा दर्ज कर जांच करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल / मोहित वर्मा