2 लाख की मांग न पूरी होने पर नवविवाहिता को किया प्रताड़ित, पति सहित चार पर केस
महोबा, 27 अगस्त (हि.स.)। दहेज में अतिरिक्त 2 लाख और बाइक की मांग पूरी न होने पर ससुराल में नवविवाहिता को प्रताड़ित कर उसके साथ मारपीट करने और उसे नदी में फेंकने और जलाने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने पति सहित अन्य आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है।
जनपद के चरखारी कस्बा के मुहाल रूपनगर निवासी आकांक्षा राज ने बताया कि उसका विवाह 6 मार्च 2025 को गाजियाबाद निवासी दीपक सिंह के साथ हुआ था । शादी में पिता ने 3 लाख रुपये नगद व दहेज के लिए 30 लाख और 3 लाख 50 हजार रुपये के सोने चांदी के आभूषण देकर उसे विदा किया था।
बताया कि ससुराल रीजन दूसरी विदाई के बाद उसे गाजियाबाद ले गए जहां कुछ दिनों बाद सास सुनीता सिंह, पति दीपक सिंह, ननद नीतू सिंह, जेठ रोहित व देवर सौरभ ने दो लाख रुपये और बाइक की मांग की। मांग न पूरी होने पर यह लोग प्रताड़ित करने लगे। पिता ने अतिरिक्त दहेज देने में असमर्थता जताई तो पिता को जान से मारने और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी।
पीड़िता ने तहरीर में बताया कि 28 जुलाई को ननद ने उसे बोल पकड़कर फर्श पर गिरा दिया और मारपीट की और उसके साथ नदी में फेंकने व आज से जलाने की बात कही । वह सबसे मिन्नते करती रही लेकिन किसी को तरस नहीं आया। किसी तरह उसने फोन पर पिता को सूचना दी तब पिता ने 1090 पर सूचना दी और गाजियाबाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे अपनी अभिरक्षा में लिया, इसके बाद उसके चचेरे भाई के पहुंचने पर उसके सुपुर्द कर दिया।
बुधवार को चरखारी प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है, आगे की कार्रवाई की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उपेन्द्र द्विवेदी

