किशनगढ़ में लव जिहाद का मामला उजागर, आरोपित पकड़ा

 | 
किशनगढ़ में लव जिहाद का मामला उजागर, आरोपित पकड़ा


अजमेर, 22 मार्च(हि.स)। अजमेर जिले के किशनगढ़ उपखण्ड में हिंदू विवाहिता के साथ जबरदस्ती धर्म परिवर्तन कराने और उसके अश्लील फोटो के जरिए ब्लैकमेल कर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपित साजिद को पकड़ लिया है। आरोपित को पकड़ने के लिए पुलिस ने सर्च ऑपरेशन किया। करीब नाै घंटे चले सर्च ऑपरेशन में साजिद को पकड़ने में पुलिस को कामयाबी मिली। आरोपित ग्राम कुचिल और बबाईचा के जंगलों में छुप कर पुलिस को चकमा दे रहा था।

आईपीएस अभिषेक के अनुसार मदनगंज थाने में पीड़िता ने लिखित में शिकायत दर्ज करते हुए आरोप लगाया कि आरोपित ने उसका धर्म परिवर्तन कराने का प्रयास किया। उसके साथ धोखे से शारीरिक संबंध बनाए और फिर उसके फोटो वीडियो के जरिए ब्लैकमेल कर बुलाता रहा। पुलिस अधिकारी ने बताया कि अजमेर एसपी वंदिता राणा के निर्देशन में पुलिस टीमों का गठन किया गया।

गांधीनगर थाना पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद ग्राम कुचिल और बबाईचा के जंगलों में छुप कर पुलिस को चकमा दे रहे साजिद नामक आरोपित को पकड़ लिया। पुलिस आरोपित से आगे अनुसंधान कर रही है। इस मामले में क्षेत्र में तनाव व्याप्त है। लोगों में काफी आक्रोश है। पिछले ही दिनों ब्यावर जिले के बिजयनगर में भी ऐसे ही मामले के उजागर होने के बाद लोगों में भड़का आक्रोश अभी तक शांत नहीं हुआ है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संतोष