home page

मतांतरण करने वाले गिरोह के खिलाफ मुकदमा, संदिग्धों की तलाश जारी

 | 
मतांतरण करने वाले गिरोह के खिलाफ मुकदमा, संदिग्धों की तलाश जारी


प्रयागराज, 30 जून (हि.स.)। फूलपुर थाना क्षेत्र में सक्रिय मानव तस्करी एवं मतांतरण करने वाले गिरोह के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने नाबालिग लड़की को बरामद कर बालिका सुधारगृह में पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है। गिरोह में सक्रिय सदस्यों की तलाश जारी है।

पुलिस उपायुक्त गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि फूलपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने 28 जून को पुलिस को सूचना दिया कि तरकसा बानो मेंरी 15वर्पीय पुत्री को बहला फुसलाकर ले गई और धर्म परिवर्तन के लिए केरल भेज दिया। जहां उसे धर्म परिवर्तन करने के लिए पैसों का लालच दिया गया। लेकिन उसने मतांतरण करने से इन्कार कर दिया। तब जबरन धर्मांतरण करने एवं देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का दबाव बनाया जाने लगा। हालांकि वह वहां से जान बचाने में कामयाब हो गई । पीड़ित लड़की ने पुलिस को सूचना दी। केरल पुलिस ने प्रयागराज पुलिस से संपर्क किया तो पूरा मामला खुल गया। पुलिस टीम ने इस संबंध तत्काल मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी। पीड़ित लड़की को बरामद किया गया। इस मामले में आरोपित तरकसा बानो और फूलपुर निवासी कैफ़ को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। इस संबंध में संदिग्ध लोगों की तलाश करने के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल