home page

खेत की ताराबंदी में दुर्घटनाग्रस्त हुई कार : तस्कर भागे, 73.2 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद

 | 
खेत की ताराबंदी में दुर्घटनाग्रस्त हुई कार : तस्कर भागे, 73.2 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद


जोधपुर, 19 जनवरी (हि.स.)। कमिश्ररेट की बोरानाडा पुलिस कार दुर्घटना की सूचना पर एक स्थान पर पहुंची। कार खेत की तारबंदी में संकरे रास्ते पर दुर्घटना की हालत में मिली। मौके पर पहुंची ने कार से 4 कट्टे जब्त किए जिसमें 73.2 किलो अवैध डोडा पोस्त पाया गया। गाड़ी की तलाशी में छह नंबर प्लेटें भी मिली है जोकि फर्जी है। कार भी चोरी की होने का अंदेशा है। फिलहाल बोरानाडा पुलिस जांच में जुटी है।

पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश, डीसीपी वेस्ट विनीत कुमार बंसल के निर्देशानुसार एडीसीपी वेस्ट रोशन मीना, एसीपी बोरानाडा आनंद सिंह राजपुरोहित के सुपरविजन में गठित पुलिस टीम में बोरानाडा थानाधिकारी शकील अहमद के नेतृत्व में एसआई हेमराज आदि द्वारा मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम के लिए नाकाबंदी और गश्त की जा रही है। रविवार की देर रात बोरानाडा पुलिस को सूचना मिली कि कटारड़ा- भांडू गांव की सरहद में खेत की तारबंदी संकरी सडक़ पर एक के्रटा कार दुर्घटनागस्त है, कार में चार प्लास्टिक कट्टे भी है।

इस सूचना पर एसआई हेमराज मय जाब्ते के वहां पहुंचे। पुलिस को कार में चार प्लास्टिक कट्टे मिले। जिसे चैक करने पर उसमें अवैध डोडा पोस्त मिला। एसआई हेमराज ने बताया कि कट्टों में 73 किलो 200 ग्राम अवैध डोडा पोस्त मिला। कार की तलाशी में छह नंबर प्लेटें भी मिली है। तस्कर इनका उपयोग करते थे। कार में कितने लोग सवार थे इसका पता नहीं चला है। सीसीटीवी फुटे से पता लगाया जा रहा है कि कार किस दिशा से होकर आ रही थी। कार चोरी की भी होने की आशंका बनी है। अज्ञात शख्स के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। अग्रिम जांच चल रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश