कुल्लू में हेरोइन बरामद, दंपती सहित तीन आरोपी गिरफ्तार
कुल्लू, 17 जनवरी (हि.स.)। कुल्लू पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए हेरोइन (चिट्टा) की भारी खेप बरामद की है। नए साल में कुल्लू पुलिस द्वारा लगातार की जा रही सख्त कार्रवाई के तहत यह अब तक प्रदेश में इस वर्ष की सबसे बड़ी बरामदगी मानी जा रही है।
नशा तस्करी का यह मामला उस समय सामने आया जब मनाली पुलिस की टीम सब इंस्पेक्टर नंद लाल की अगुवाई में गश्त पर थी। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने चाचोगा क्षेत्र के झाड़ग गांव में एक रिहायशी मकान पर दबिश दी। तलाशी के दौरान पुलिस ने मौके से 303 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद की। पुलिस ने इस मामले में संगत राम (41) पुत्र शोभू राम, निवासी झाड़ग, चाचोगा, मनाली जिला कुल्लू तथा उसकी पत्नी डिंपल (32) को गिरफ्तार किया है।
इसी क्रम में एक अन्य मामले में भुंतर पुलिस ने फोरलेन मार्ग पर स्थित रुआडू में नाकाबंदी के दौरान एक गाड़ी (एचपी-01बी-1263) को जांच के लिए रोका। तलाशी के दौरान पुलिस ने वाहन से 61.44 ग्राम हेरोइन और 7,200 रुपये नकद बरामद किए। पुलिस ने आरोपी अमित गुप्ता, निवासी जीरकपुर के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक कुल्लू मदन लाल कौशल ने कहा कि नशा तस्करों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और किसी भी हाल में नशा सौदागरों को बख्शा नहीं जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / जसपाल सिंह

