कुल्लू में 2 किलो 286 ग्राम चरस के साथ एक गिरफ्तार
कुल्लू, 19 जनवरी (हि.स.)। थाना पतलीकूहल के अंतर्गत पुलिस ने चरस की बड़ी खेप बरामद की है। चरस तस्करी का मामला उस दौरान सामने आया जब पुलिस दल थाना प्रभारी रजत के नेतृत्व में इलाके में गश्त पर था। पुलिस जब शरण गांव से करीब 500 मीटर दूर पहुंची तो सामने से आ रहा व्यक्ति छुपने का प्रयास करने लगा। पुलिस ने शक के आधार पर उस व्यक्ति को दबोच लिया जिसके कब्जे से पुलिस ने 2 किलो 286 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने चरस की खेप को कब्जे में लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस उप अधीक्षक क्षमादत शर्मा ने बताया कि आरोपी बिशन दास (52) पुत्र स्व0 काली दास निवासी गांव शरण डाकघर नग्गर तहसील व जिला कुल्लू के विरुद्ध मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी को न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया को पूरा किया जा रहा है। पुलिस इस बात की भी जांच करेगी कि यह चरस की खेप कहां से लाई गई थी और कहां पहुंचाई जानी थी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जसपाल सिंह

