home page

बीएसएफ ने भारत-बांग्लादेश सीमा क्षेत्र से दो भारतीय को पकड़ा

 | 
बीएसएफ ने भारत-बांग्लादेश सीमा क्षेत्र से दो भारतीय को पकड़ा
बीएसएफ ने भारत-बांग्लादेश सीमा क्षेत्र से दो भारतीय को पकड़ा


दक्षिण दिनाजपुर, 11 जून (हि.स.)। जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात उत्तर बंगाल फ्रंटियर के रायगंज सेक्टर के अंतर्गत 61वीं बटालियन सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के बॉर्डर आउट पोस्ट उत्तरी आगरा के सतर्क सीमा जवानों ने दो भारतीय नागरिकों को प्रतिबंधित वस्तुओं की तस्करी की आरोप में पकड़ा है। पकड़े गए भारतीय नागरिकों के नाम उपेन महतो (26) और अशरफुल मंडल (21) है। बीएसएफ ने मंगलवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी।

मिली जानकारी के अनुसार, दोनों भारतीय नागरिकों को उस समय बीएसएफ के जवानों ने पकड़ा जब भारत से बांग्लादेश में प्रतिबंधित वस्तुओं की तस्करी करने की कोशिश कर रहे थे। तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 48 पीस प्रतिबंधित कफ सिरप, दो हजार पीस प्रतिबंधित इंजेक्शन और दो किलोग्राम गांजा सहित कई सामग्री बरामद हुआ। पकड़े गए दोनों भारतीय नागरिकों को जब्त सामान के साथ हिली थाने को सौंप दिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार /सचिन /गंगा