home page

जींद : शहर में तीन मकानों के टूटे ताले, लाखों के जेवरात व नगदी चोरी

 | 
जींद : शहर में तीन मकानों के टूटे ताले, लाखों के जेवरात व नगदी चोरी


जींद, 8 जनवरी (हि.स.)। जिले में ठंड बढऩे के साथ ही चोरी की वारदातें भी बढऩे लगी हैं। बीती रात चोरों ने तीन अलग-अलग स्थानों पर मकानों के ताले तोड़ कर सोना, चांदी के जेवरात, नगदी समेत अन्य सामान को चोरी कर लिया। चोरी की एक वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसमें चोर मुंह ढांपे हुए हैं और चोरी करने के औजार हाथ में लिए हुए हैं।

संबंधित थाना पुलिस ने शिकायतों के आधार पर चोरी के मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शिवपुरी कालोनी निवासी सतीश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह परिवार समेत बाहर गया हुआ था। रात को चोरों ने मकान का ताला तोड़ कर सोना, चांदी के जेवरात तथा 20 हजार रुपये की नगदी को चोरी कर लिया। वहीं शिवपुरी कालोनी निवासी माली के घर से भी चोरों ने सोना व चांदी के जेवरात तथा पांच हजार रुपये की नगदी को चोरी कर लिया। माली परिवार समेत शादी में गया हुआ था।

उधर, शर्मा नगर निवासी राजकुमार परिवार समेत रिश्तेदारी में शादी में गया हुआ था। पीछे से चोरों ने मकान का ताला तोड़ कर सोना, चांदी के जेवरात तथा दस हजार रुपये की नगदी को चोरी कर दिया।

चोरी की घटनाओं का सुबह उस समय पता चला जब वे अपने घर वापस लौटे। शहर थाना पुलिस ने मकान मालिकों की शिकायत पर चोरी के मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा