home page

लापता अधेड़ का शव पेड़ से लटका मिला, हत्या की आशंका

 | 

बिजनौर, 5 दिसम्बर (हि.स.)। नूरपुर थाना क्षेत्र ​स्थित मुस्सेपुर में एक अधेड़ व्यक्ति का शव पेड़ से लटका मिला। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की पहचान करते हुए शव को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी।

सीओ अंजनी कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि मृतक की पहचान मुस्सेपुर गांव निवासी बृजेश शर्मा (55) के रूप में हुई है। परिजनों से पता चला कि बृजेश गुरुवार को नूरपुर स्थित ट्रैक्टर एजेंसी गए और देर शाम तक घर नहीं लौटे। परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की, लेकिन देर रात तक उनका कोई पता नहीं चला और उनका मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ आ रहा था।

शुक्रवार सुबह खेत जा रहे एक ग्रामीण ने पेड़ पर एक व्यक्ति का शव लटका देखा अन्य ग्रामीणाें काे सूचना दी, जिसके बाद ग्राम प्रधान ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पेड़ से उतारा और उसकी पहचान बृजेश शर्मा के रूप में की। मृतक के पास से उसका मोबाइल फोन और एक चप्पल गायब थी। शव सिरस के एक छोटे पेड़ के पतले तने पर लटका मिला था, जिससे आशंका हत्या की जताई जा रही है। ​बृजेश शर्मा अपनी पत्नी और दो बेटों के साथ गांव में रहते थे। उनका एक बेटा मनोज शर्मा नौसेना में कार्यरत है और पिछले एक साल से अमेरिका में है, जबकि दूसरा बेटा हितेश शर्मा परिवार के साथ गांव में ही रहता है।

सीओ ने बताया कि पुलिस को एक व्यक्ति का शव पेड़ से लटके होने की सूचना मिली थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।-----------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेन्द्र