home page

घरेलू गैस की कालाबाजारी, 58 सिलेंडर जब्त

 | 
घरेलू गैस की कालाबाजारी, 58 सिलेंडर जब्त


जोधपुर, 07 जनवरी (हि.स.)। शहर में घरेलू गैस की कालाबाजारी थमने का नाम नहीं ले रही है। इसी को लेकर आज देवनगर थाना पुलिस और रसद विभाग की ओर से संयुक्त कार्रवाई करते हुए प्यारे मोहन चौराहे के समीप एक मकान से घरेलू गैस सिलेंडर जब्त किए गए। यहां से इलेक्ट्रॉनिक कांटा, गैस रिफिलिंग का सामान आदि जब्त किया गया।

एसीपी प्रतापनगर रविंद्र बोथरा ने बताया कि घरेलू गैस की कालाबाजारी को लेकर रसद विभाग के साथ मिलकर कार्रवाई की गई है। मकान में अवैध तरीके से घरेलू गैस की टंकियां का स्टॉक करके रखा गया था और रिफलिंग भी की जा रही थी। इसको लेकर लंबे समय से विभाग को शिकायतें भी मिल रही थी। प्रवर्तन निरीक्षक राधेश्याम दास ने बताया कि मौके से 58 घरेलू गैस सिलेंडर जब्त किए गए हैं। इसके अलावा सिलेंडर में रिफिलिंग करने का सामान इलेक्ट्रॉनिक तराजू भी जब्त किए गए। कार्रवाई में प्रवर्तन निरीक्षक राजकरण बारहठ, महिमा जैन, देवनगर थाने से एएसआई महावीर सिंह, चिमनाराम सहित स्टॉफ शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश