home page

सिरसा: कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत

 | 

सिरसा, 12 अप्रैल (हि.स.)। सिरसा जिले के गांव दड़बा कलां के समीप शनिवार को कार व बाइक की टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई है।

जानकारी के अनुसार गांव दड़बा कलां निवासी हरपाल सिंह बाइक पर गांव रूपाणा की तरफ अपने खेत में जा रहा था। इसी दौरान सिरसा की तरफ से आ रही कार ने बाइक को टक्कर मार दी। कार काफी दूर तक बाइक को घसीट कर ले गई, जिससे बाइक सवार हरपाल सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने उसे सिरसा नागरिक अस्पताल में पहुंचाया, जहां पर उसकी मौत हो गई। पुलिस ने गाड़ी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma