सिमराहा पुलिस ने भारी मात्रा में प्रतिबंधित कोडीन युक्त कफ सिरप किया बरामद
अररिया 18 अगस्त(हि.स.)। सिमराहा पुलिस ने रविवार को थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी माधुरी कुमारी के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर मिर्जापुर सोनार पट्टी वार्ड नंबर दो स्थित एक घर में छापेमारी कर एक दर्जन से अधिक कार्टन में रखे प्रतिबंधित कोडीन युक्त कफ सिरप को बरामद किया। पुलिस को देखकर कारोबारी व परिजन घर छोड़कर भाग निकला। पुलिस ने जब कार्टन को खोलकर जांच किया तो उससे भारी मात्रा 22 सौ 20 बोतल प्रतिबंधित कोडीन युक्त कफ सिरप बरामद हुआ। इसके बाद पुलिस बरामद कफ सिरप को थाने ले आयी, जहां पुलिस के द्वारा अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
बताया गया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि सिमराहा थाना क्षेत्र के मिर्जापुर सोनार पट्टी वार्ड नंबर दो में मो. आदिल पिता इब्राहिम जो कि प्रतिबंधित कोडीन युक्त कफ सिरप का बड़ा सौदागर है और कई बार जेल भी जा चुका है। प्रतिबंधित कोडीन युक्त कफ सिरप के बड़े खेप को वह कहीं डिलीवर करने वाला था।इससे पूर्व ही उसके घर पर छापेमारी कर बड़ी संख्या में प्रतिबंधित कोडीन युक्त कफ सिरप बरामद कर लिया गया। सिमराहा थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी माधुरी कुमारी ने आज बताया कि मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई में लगी है।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर / चंदा कुमारी

