home page

(अपडेट) बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर खोने से शातिरों ने खाते से उड़ा दिए 16 लाख

 | 
(अपडेट) बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर खोने से शातिरों ने खाते से उड़ा दिए 16 लाख


शिमला, 6 दिसंबर (हि.स.)। राजधानी शिमला में एक चौंकाने वाला साइबर ठगी का मामला सामने आया है, जिसमें पीड़ित का बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर खो गया था और संभावना है कि ठगों ने इसी नंबर का इस्तेमाल कर उनके खाते से 16 लाख रुपये चार दिनों के भीतर निकाल लिए।

मामला इसलिए भी हैरान करने वाला है क्योंकि पीड़ित ने न तो किसी संदिग्ध लिंक पर क्लिक किया, न किसी अंजान कॉल का जवाब दिया और न ही किसी ओटीपी का इस्तेमाल किया।

बैंक खाते से अचानक गायब हुई बड़ी रकम

शिकायतकर्ता शिमला जिला के सुन्नी क्षेत्र के निवासी और रिटायर्ड कर्मचारी हैं। उनके अनुसार 14 अक्टूबर 2025 को उन्होंने एसबीआई अनाज मंडी शिमला शाखा से नकद निकासी के लिए चेक प्रस्तुत किया और 2 लाख रुपये निकाले। इसके बाद जब उन्होंने खाते में शेष राशि देखी तो मात्र 4 लाख 34 हजार रुपये ही बचे थे।

बैंक स्टेटमेंट चेक करने पर खुलासा हुआ कि 11 अक्टूबर से 14 अक्टूबर के बीच विभिन्न ट्रांजैक्शनों के माध्यम से कुल 16 लाख रुपये खाते से निकाल लिए गए थे। पीड़ित ने कहा कि यह घटना उनके लिए पूरी तरह असमझी और हैरान करने वाली है, क्योंकि उन्होंने किसी भी ओटीपी या लिंक का इस्तेमाल नहीं किया।

थाना सदर शिमला में दर्ज मामला

चार दिनों के भीतर इतनी बड़ी राशि गायब होने पर पीड़ित ने थाना सदर शिमला में लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर धारा 318(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

शिमला पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि शिकायत और बैंक ट्रांजैक्शन विवरण के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि ठगी किस तरीके से हुई, यह जांच का विषय है। लेकिन प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि पीड़ित का बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर खो गया था और संभवतः ठगों ने इसी नंबर का इस्तेमाल कर खाते से धनराशि निकालने की योजना बनाई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा