बैंक कर्मी से लूट मे शामिल शातिर अभियुक्त मुठभेड़ में गिरफ्तार

सहारनपुर, 05 अप्रैल (हि.स.)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे संघन चेकिंग अभियान में आज एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है।
मुखबिर की सूचना पर कोतवाली बेहट प्रभारी सूबे सिंह मय पुलिस टीम के मुर्तजापुर नहर पुल पर चेकिंग कर रहे रहे थे। तभी मुर्तजापुर गांव की तरफ से मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्ध व्यक्ति आते दिखाई दिए। जिनको चेकिंग हेतु रोकने का इशारा किया लेकिन वे नहीं रूके और नहर की पटरी पर पावर हाउस पुल की तरफ भागने लगे। इस पर पुलिस टीम द्वारा बदमाशों का पीछा किया गया। तभी नहर की पटरी पर उनकी मोटर साइकिल फिसल कर गिर गयी। पुलिस टीम को नजदीक आते देख दोनों बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस टीम द्वारा की गयी आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगने से घायल होने पर गिरफ्तार कर लिया गया। जिसकी पहचान नौशाद पुत्र तासीन निवासी सिकंदरपुर थाना मिर्जापुर जनपद सहारनपुर के रूप में हुई।
घायल बदमाश को प्राथमिक उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक अन्य बदमाश घने जंगलों की तरफ फरार हो गया। फरार बदमाश की तलाश हेतु लगातार काम्बिंग की जारी है। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा 02 जिंदा 01 खोखा कारतूस 315 बोर, 01 बिना नंबर प्लेट की एचएफ डिलक्स मोटरसाइकिल, 01 काला बैग (जिसमें 01 टैबलेट (मोबाइल), थम्ब मशीन व अन्य कुछ कागजात) बरामद हुए। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सागर जैन ने बताया कि पूछताछ करने पर गिरफ्तार अभियुक्त नौशाद ने बताया कि बीते 28 मार्च को मैने अपने ही गाँव के साथी बिलाल के साथ मिलकर ग्राम दबकौरा के इकराम की सूचना पर बन्धन बैंक के कर्मचारी से गाँव के जगंल में जबरदस्ती अपने पास लिये तमंचों से डरा धमकाकर 01 टैबलेट, 01 थम्ब मशीन, अन्य कागजात तथा 88,200 रु0 लूटकर बिना नम्बर प्लेट की मोटर साइकिल हीरो एचएफ डीलक्स से भाग गये थे। सभी पैसे बिलाल अपने साथ ले गया था व मुझे केवल 20,000 रुपये व पिट्ठू बैग मे 01 टैबलेट, 01 थम्ब मशीन, कुछ कागजात और मोटर साइकिल रखने के लिये दी थी। हम दोनो पुलिस से छिपते हुये घूम रहे थे। बिलाल मिर्जापुर के एक मुकदमे में हाजिर होकर जेल चला गया। आज जब मै मोटर साइकिल पर अपने अन्य साथी अब्बास उर्फ बासा के साथ छुपते हुये जंगल व नहर पटरी के रास्ते से अपने गाँव जा रहा था तो नहर पुल पर पुलिस के द्वारा चैकिंग करता देख हम डर गये और पुलिस टीम पर फायरिंग कर भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस द्वारा हम दोनो का पीछा करने के कारण हड़बडी में हमारी मोटर साइकिल फिसल कर गिर गयी थी। जिस पर हम दोनो ने अपने बचाव में पुलिसवालो पर फ़ायरिंग कर दी थी। जिसमें मेरे दाहिने पैर में गोली लगी थी और मेरा अन्य साथी पुलिस पर फायर करता हुआ जंगल की तरफ भाग गया। मुझसे जो 14500 रुपये बरामद किये है वो हमने बंधन बैंक के कर्मचारी से लूटे थे।
हिन्दुस्थान समाचार / MOHAN TYAGI