home page

बैंक कर्मी ने युवती की अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर किया वायरल

 | 
बैंक कर्मी ने युवती की अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर किया वायरल


नोएडा, 5 दिसंबर (हि.स.)। थाना सेक्टर 20 में एक युवती ने एक युवक पर गंभीर आरोप लगाया है कि उसने उसकी कुछ निजी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी है। इस मामले में युवती ने युवक के खिलाफ थाना में तहरीर भी दी है। पीड़ित महिला की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

थाना प्रभारी निरीक्षक डीपी शुक्ल ने शुक्रवार काे बताया कि निठारी गांव में रहने वाली एक युवती ने गुरुवार देर रात को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह एक कंपनी में काम करती है। दिल्ली निवासी सूरज सिंह जो की एक बैंक में काम करता था। वह कुछ दिन पहले उसकी कंपनी में काम करने वाले लोगों का खाता खुलवाने के लिए कंपनी में आया था। तभी से उसकी उससे जान पहचान हो गई। दोनों आपस में मिलते रहे। इसी दौरान दोनों के बीच शारीरिक संबंध बने और इस दाैरान उसने उसकी कुछ निजी फाेटाे खींच ली थी। अब आरोपित उस पर शादी का दबाव बना रहा है। जब उसने मना किया तो इस बात से नाराज होकर उसने इंस्टाग्राम पर उसकी फर्जी आईडी बनाई और उन सभी निजी फोटो को वायरल कर दिया।

इतना ही नही आराेपित ने उन सब फाेटाे काे उसके हाेने वाले पति विनय और उसके पिता बलविंदर सिंह को उनके व्हाट्सएप पर भी भेज दी। आरोपित मौजूदा समय में सेक्टर 50 स्थित दूसरी बैंक में नौकरी कर रहा है। थाना प्रभारी ने बताया कि युवती की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुरेश चौधरी