home page

दो माह से बंद घर में मिला नरकंकाल

 | 
दो माह से बंद घर में मिला नरकंकाल


दो माह से बंद घर में मिला नरकंकाल


पूर्वी चंपारण, 10 जुलाई (हि.स.)। जिले के पचपकड़ी थाना क्षेत्र के देवापुर पंचायत के खोरीपाकर गांव में दो माह से बंद पड़े घर से नर कंकाल मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने नर कंकाल बरामद किया है। बरामद कंकाल को पुलिस ने जब्त कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार खोरीपाकर गांव निवासी स्वर्गीय वैद्यनाथ सिंह उर्फ बाबर सिंह की मृत्यु तकरीबन 4 वर्ष पूर्व हो गई थी और उनका एक 25 वर्षीय पुत्र है जो दिल्ली मे किसी प्राइवेट कंपनी में काम करता है। वह अपने घर तीन माह पूर्व आया था। दिल्ली जाने के बाद वह अपने परिवार के किसी भी सदस्य से कोई संपर्क नहीं कर पाया है, जिसके बाद बाबर सिंह की पत्नी अनीता देवी तकरीबन दो माह से अपनी बेटी के यहां रह रही थी। जो मंगलवार की शाम अनीता देवी अपने खोड़ीपकड़ गांव घर पहुंची तो उसके घर से बदबू आ रही थी। जब वह घर का ताला खोलकर अंदर गई। तो घर के आंगन से एक नरकंकाल मिला। इसके बाद ग्रामीण इकट्ठे हुए और इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और कंकाल को बरामद कर जांच के लिए भेज दिया। पचपकड़ी थाना प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि अब फॉरेंसिक जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि ये कंकाल किसका है तथा आत्महत्या का कारण क्या है। वैसे पुलिस अन्य बिंदुओं पर भी जांच कर रही है। जल्दी मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार / चंदा कुमारी