home page

ऑनलाइन गेमिंग ने बना दिया चोर

 | 
ऑनलाइन गेमिंग ने बना दिया चोर


बलिया, 01 अगस्त (हि.स.)।

ऑनलाइन खेलते-खेलते युवा गलत रास्ते पर भी चले जा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला बलिया शहर कोतवाली की पुलिस ने उजागर किया है।

पुलिस ने एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है, जिसे ऑनलाइन जुआ खेलने के दौरान पैसों की कमी महसूस हुई तो वह चोर बन गया। एक महीने में ही उसने धड़ाधड़ चार चोरियों को अंजाम दे दिया। पुलिस ने उसके द्वारा की गई चोरियों का माल खरीदने वाले एक अन्य युवक को भी गिरफ्तार किया है। दोनों के पास से पुलिस ने करीब एक लाख के गहने बरामद किए हैं।

नवागत पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर के सामने शहर में एक के बाद एक चार चोरियों का मामला आया तो उन्होंने चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए अभियान चलाने का निर्देश दिया।

कप्तान के निर्देश पर प्रभारी अपर पुलिस अधीक्षक विवेक त्रिपाठी व क्षेत्राधिकारी नगर गौरव शर्मा के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस को सफलता मिल गई।

कोतवाली में आयोजित प्रेसवार्ता में एएसपी विवेक त्रिपाठी ने बताया कि चन्द्रशेखर नगर चौकी प्रभारी हितेश कुमार एनसीसी तिराहे पर मौजूद थे, तभी उन्हें जानकारी मिली कि बहादुरपुर व आनन्दनगर में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाला शख्स पालिटेक्निक ग्राउंड की तरफ जा रहा है। जिसके बाद पुलिस ने दिलीप कुमार यादव पुत्र रामजी यादव निवासी सुखपुरा को पालीटेक्निक ग्राउंड के करीब खण्डहर के पास से गिरफ्तार कर लिया। जबकि उसकी निशानदेही पर चोरी के जेवरात खरीदने वाले सोनार अनिल कुमार सोनी पुत्र स्व परशुराम प्रसाद निवासी बालेश्वर मन्दिर के पास थाना कोतवाली को मालगोदाम रेलवे यार्ड के पास से गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से करीब एक लाख के जेवरात बरामद किए गए। एएसपी ने कहा कि ऑनलाइन गेमिंग को लेकर अभिभावकों को सतर्क रहना चाहिए। बच्चों को इससे दूर रखने की जरूरत है।

हिन्दुस्थान समाचार / नीतू तिवारी / शरद चंद्र बाजपेयी / राजेश