बलिया में नक्सली की तलाश में एनआईए का छापा !

 | 
बलिया में नक्सली की तलाश में एनआईए का छापा !


बलिया, 06 सितम्बर (हि.स.)। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) की टीम जनपद में इनामी नक्सली की तलाश में शुक्रवार को छापेमारी की है। टीम ने दो नक्सलियों के ठिकानों से दो मोबाइल फोन जब्त किया है।

लखनऊ से एनआईए की तीन सदस्यीय टीम ने 18 साल से फरार चल रहे इनामी नक्सली राजकुमार वर्मा की गिरफ्तारी के लिए कोतवाली क्षेत्र के सहरसपाली में छापा मारा। टीम के सदस्यों को देख नक्सली की पत्नी रोने लगी।

उल्लेखनीय है कि दो नवम्बर 2008 में सहरसपाली के सोहन सिंह की नक्सलियों ने हत्या कर दी थी। नक्सलियों ने हत्या के बाद गांव में कई जगहों पर लाल पर्चे फेंक कर हत्या की जिम्मेदारी भी ली थी। उसी मामले में एक लाख का इनामी फरार नक्सली राजकुमार वर्मा की तलाश में एनआईए टीम ने छापेमारी की है। एक साल पहले भी एनआईए ने सहरसपाली में छापेमारी की थी। एक साल से सोहन सिंह हत्या कांड में जेल में बंद नक्सली संतोष वर्मा की पत्नी ने रोते-बिलखते कहा कि एनआईए की टीम उनके घर आई थी। उनके दो-दो मोबाइल फोन और सिम अपने साथ ले गई। वह अपने बच्चों को नक्सली नहीं, अच्छा और बड़ा इंसान बनाना चाहती है। हालांकि, एनआईए की छापेमारी के बारे में पूछने पर पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने कोई जवाब नहीं दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / नीतू तिवारी