22 लाख के अवैध गांजा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
अयोध्या, 13 अक्टूबर (हि.स.)। जिले की इनायतनगर थाना पुलिस ने सोमवार को चेकिंग के दौरान एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 91.953 किलो अवैध गांजा बरामद हुआ है। जिसकी अन्तराष्ट्रीय बाजार में करीब 22 लाख रुपये कीमत है।
मिल्कीपुर क्षेत्राधिकारी श्रीयश त्रिपाठी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित की पहचान इनायतनगर के ग्राम पूरे बंजरिया निवासी सोनू कुमार पासवान के रूप में हुई है। उसे ग्राम नगरहन का पुरवा, पुदलया के पास से एक होंडा सिटी कार सहित गिरफ्तार किया गया है। तलाशी के दौरान पुलिस ने मौके से आठ बोरियों में भरा 88 पैकेट गांजा, 9,050 रुपये नकद, दो एंड्रॉयड मोबाइल, एक एसबीआई एटीएम कार्ड तथा दो फर्जी नंबर प्लेट बरामद की हैं। आरोपित के विरुद्ध थाना इनायतनगर में एनडीपीएस एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। आरोपित के खिलाफ पूर्व में भी थाना इनायतनगर में आपराधिक केस दर्ज हैं। पुलिस अन्य जिलों से भी उसके आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटा रही है।---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पवन पाण्डेय

