कंचौसी स्टेशन पर युवक को चलती ट्रेन से धक्का, दोनों पैर कटे, पकड़ा गया आरोपित
औरैया, 28 जुलाई (हि. स.)। कानपुर से टूंडला जा रही मेमू ट्रेन में सवार दो यात्रियों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि जनपद के कंचौसी रेलवे स्टेशन पर एक युवक को चलती ट्रेन से धक्का दे दिया गया। इस दर्दनाक हादसे में युवक के दोनों पैर कट गए। घायल को तत्काल 108 एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल चिचौली में भर्ती कराया गया है।
घटना नगर पंचायत कंचौसी निवासी मुकेश कुमार पुत्र सुरेंद्र कुमार के साथ हुई। वह पनकी धाम से वापस लौट रहे थे। ट्रेन में औरैया जिले के रूरूगंज चौकी क्षेत्र के नगला लालजू निवासी अनुज यादव पुत्र शिवनाथ सिंह से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी, जो पूरे रास्ते चलती रही।
शाम को लगभग पांच बजे जैसे ही मेमू ट्रेन कंचौसी स्टेशन पर रुकी और मुकेश उतरने लगा। उसी दौरान अनुज ने मुकेश का कॉलर पकड़कर ट्रेन में खींच लिया। ट्रेन चलने लगी तो अनुज ने मुकेश को चलती ट्रेन से नीचे धक्का दे दिया। वह पटरी पर गिर गया और उसके दोनों पैर कट गए।
घटना की जानकारी मिलते ही ट्रेन गार्ड ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर मेमू को रोका। हादसे के चलते ट्रेन करीब 30 मिनट तक स्टेशन पर खड़ी रही। स्थानीय लोगों और मुकेश के परिजनों ने मौके पर पहुंचकर घायल को अस्पताल भेजा।
इसी दौरान, ट्रेन से कूदकर भागने की कोशिश कर रहे अनुज को लोगों ने पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई करने के बाद रेलवे कर्मचारियों के हवाले कर दिया। बाद में उसे जीआरपी फफूंद इंचार्ज नरेंद्र सिंह नागर को सौंप दिया गया। जीआरपी ने अनुज को हिरासत में लेकर इटावा भेज दिया है।नरेन्द्र सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार

