home page

नाबालिग की मौत : मनचले युवक पर प्रताड़ना का आरोप,मुकदमा दर्ज

 | 
नाबालिग की मौत : मनचले युवक पर प्रताड़ना का आरोप,मुकदमा दर्ज


औरैया, 08 दिसंबर (हि. स.) । उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद के बेला थाना क्षेत्र के गांव मल्होसी में 16 वर्षीय नाबालिग द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने के मामले में नया मोड़ आया है। मृतका के पिता ने गांव के ही एक युवक पर लगातार प्रताड़ित करने का गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया है। पिता का कहना है कि युवक की हरकतों से परेशान होकर उनकी बेटी ने यह कदम उठाया।

जानकारी के अनुसार, मल्होसी गांव निवासी राधेश्याम की पुत्री ने शनिवार को घर की छत के पंखे से चुन्नी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर बेला थाना पुलिस मौके पर पहुँची और परिजनों की मौजूदगी में पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मृतका के पिता राधेश्याम ने बताया कि उनकी बेटी पिछले वर्ष पढ़ाई छोड़ने पर मजबूर हो गई थी। इसका कारण गांव का युवक सुमित कुमार था, जो अक्सर उसे फोन पर परेशान करता था और बात करने का दबाव डालता था। पिता के अनुसार, उन्होंने कई बार सुमित को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया।

परिजनों का कहना है कि 3 दिसंबर को इसी बात को लेकर राधेश्याम और सुमित के बीच कहासुनी और विवाद भी हुआ था। राधेश्याम ने आरोपी युवक के माता-पिता से भी शिकायत की थी, लेकिन कोई परिणाम नहीं निकला। ऐसे में किशोरी मानसिक रूप से बेहद दबाव में थी और लगातार परेशान रहती थी।

परिवार का आरोप है कि इसी तनाव और प्रताड़ना के चलते किशोरी ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया। राधेश्याम ने बेला थाना अध्यक्ष को तहरीर देते हुए आरोपी सुमित कुमार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। बेला थाना प्रभारी गंगा दास गौतम ने बताया कि आवश्यक कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और मामले की गहन जाँच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार