home page

शिक्षण संस्थानों के आसपास नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई: पैंतीस ठिकानों पर दी दबिश

 | 
शिक्षण संस्थानों के आसपास नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई: पैंतीस ठिकानों पर दी दबिश


जयपुर, 8 दिसंबर (हि.स.)। एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) और आतंकवाद निरोधक दस्ता राजस्थान जयपुर (एटीएस) टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए शिक्षण संस्थानों (कोचिंग-कॉलेज) के पास स्टूडेंट्स को नशे की लत में धकेलने वालों के पैंतीस से अधिक ठिकानों पर दबिश देकर बाईस मामले दर्ज कर बाईस आरोपितों को गिरफ्तार किया हैैै।। साथ ही पुलिस टीम ने आरोपितों के पास से 1 लाख 93 हजार 610 रुपये भी बरामद किए हैं। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक दिनेश एमएन ने बताया कि काफी समय से जयपुर शहर के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के आसपास मादक पदार्थों का अवैध व्यापार की शिकायते मिल रही थी, जिससे विद्यार्थी नशे की गिरफ्त में आकर अपना भविष्य खराब कर रहे हैं। इस सूचना पर महानिरीक्षक पुलिस विकास कुमार के निर्देशन में एटीएस—एएनटीएफ की पैतीस टीमें गठित कर जानकारी जुटाना शुरू किया ।

पुलिस महानिरीक्षक एटीएस—एएनटीएफ विकास कुमार ने बताया कि मादक पदार्थ तस्कर शिक्षण संस्थानों के पास विद्यार्थियों को मादक पदार्थ देकर नशे की आदत डाल रहे थे। यह एक गंभीर और अनैतिक कार्य है। जो विद्यार्थियों के भविष्य को प्रभावित कर रहा है। इसकी रोकथाम के लिए चरणबद्ध तरीके से कार्रवाई की गई। जहां गठित टीम के पुलिसकर्मियों को संबंधित शिक्षण संस्थानों की वर्दी पहना कर भेजा गया। उन्होंने स्कूल के आसपास वर्दी में ही मादक पदार्थ बेचने वालों की पहचान की और उनके विक्रय स्थलों को चिह्नित किया। इसके बाद एटीएस—एएनटीएफ की टीमों ने इन चिह्नित स्थानों पर जयपुर कमिश्नरेट पुलिस के साथ मिलकर एक ही दिन और समय पर एक साथ दबिश दी गई।

इस कार्रवाई में बाईस स्थानों से मादक पदार्थ और अवैध शराब बरामद की गई और साथ ही 1 लाख 93 हजार 610 रुपए भी जब्त किए गए। इन बाईस मामलो में 15 मादक पदार्थ से संबंधित थे और 7 अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ थे। इस कार्रवाई में बिना सांसी, सुधीर, पिंकी सांसी, हीरा देवी, सुमन देवी, पारस जैन, राधा सांसी, राजेंद्र आरलो, सीमा सांसी, रमेश सांसी, आरती सांसी, नगीना, पूजा सांसी, मोहित गुर्जर, विकास सांसी, कटिना, मुकेश सिंह, अमर सिंह, संध्या सांसी और राधा किशन सहित बाईस लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस महानिरीक्षक पुलिस विकास कुमार ने बताया कि सांगानेर सदर, रामनगरिया, शिप्रापथ, प्रतापनगर, शिवदासपुरा, मुहाना, झोटवाड़ा, चंदवाजी, सांगानेर, नारायण विहार ,ट्रांसपोर्ट नगर, बजाज नगर, करधनी और मालपुरा गेट थाने में कुल बाईस मुकदमे दर्ज किए गए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश