प्रयागराज में माफिया अतीक के साढ़ू समेत छह के खिलाफ मुकदमा दर्ज
Jul 6, 2025, 13:21 IST
| 
प्रयागराज,06 जुलाई (हि.स.)। नगर के करैली थाने में माफिया अतीक के साढ़ू समेत छह लोगों के खिलाफ शनिवार रात मुकदमा दर्ज किया गया है। एक महिला की तहरीर पर दर्ज मुकदमे की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
अपर पुलिस उपायुक्त नगर अभिजीत कुमार ने रविवार काे बताया कि करैली के जेके नगर निवासी अंजुम आरा की तहरीर पर बीती रात माफिया अतीक अहमद के साढ़ू इमरान ज़ेई और उनके भाई जीशान उर्फ़ जानू सहित छह लोगों के खिलाफ करैली थाने में एक और मुकदमा दर्ज किया गया।
एडीसीपी ने बताया कि महिला ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि इमरान और उसके भाई ने एक ज़मीन उसको बेचीं थी उसकी रजिस्ट्री उस ज़मीन की न होकर दूसरी आर.आ.जी. की थी। धाेखाधड़ी के इस मामले की करैली थाना पुलिस जांच कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल