किशोरी से छेड़छाड़ मामले में मुकदमा दर्ज
अमेठी, 6 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के जामो थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव निवासी किशोरी से शुक्रवार की शाम को घर से लगभग 200 मीटर दूर नहर के पास छेड़खानी किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। मामले में किशोरी के चीखने पर परिजनों को आता देखकर युवक भाग निकला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच करते हुए मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी है।
जामो थाना प्रभारी विनोद कुमार सिंह ने शनिवार को बताया कि बीती रात नाबालिग से छेड़छाड़ की सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पीड़ित किशाेरी तथा परिजनों से पूछताछ के उपरांत उनको थाने लाया गया। मामले में क्षेत्राधिकारी अखिलेश कुमार वर्मा ने भी मौके पर पहुंचकर जांच की। मामले में पिता की तहरीर पर मुकदमा अपराध संख्या 246/2025 के अंतर्गत भारतीय न्याय संहिता की धारा 75(2) और 7/8 पॉक्सो एक्ट के तहत अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। पीड़ित किशाेरी का बयान भी दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अज्ञात युवक की खोजबीन में जुटी हुई है।
--------------
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश त्रिपाठी

