एक करोड़ की मारफीन के साथ दाे आराेपित गिरफ्तार

बाराबंकी, 26 मार्च (हि.स.)। रामनगर थाना पुलिस ने मादक पदार्थ के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दाे तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से एक कराेड़ की
अवैध मारफीन व एक मोटर साइकिल बरामद की गई है।
अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी विकास त्रिपाठी ने बुधवार काे बताया कि 25 मार्च की देर रात्रि रामनगर थाना पुलिस काे गश्त के दौरान विकानपुर मोड़ अमोली कलां के पास मादक पदार्थों की तस्करी करने वालाें की सूचना मिली। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर माेटर साइकिल सवार साहिल पुत्र महबूब निवासी रजनापुर और तौसिफ
पुत्र जैनुद्दीन निवासी सूरतगंज डाक खाना वाली गली थाना मोहम्मदपुर खाला को राेका। इनके कब्जे से तलाशी में एक किलो पांच ग्राम अवैध मारफीन बरामद की
गई है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब एक करोड़ रुपये की कीमत है। दाेनाें के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट का मुकदमा दर्ज किया गया। पकड़े गए दोनों आराेपिताें पर जिले के अलग अलग थानों में पूर्व में छह से अधिक मामले दर्ज हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी