अग्निशमन अधिकारी 50 हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते  गिरफ्तार

 | 
अग्निशमन अधिकारी 50 हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते  गिरफ्तार


जयपुर, 5 सितंबर (हि.स.)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की जयपुर ग्रामीण टीम ने गुरुवार को कार्रवाई करते हुए नगरपालिका-बगरू जिला जयपुर के अग्निशमन अधिकारी धर्मेंद्र कुमार शर्मा को परिवादी से 50 हजार रुपये रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार किया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पुलिस महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी की जयपुर ग्रामीण टीम को परिवादी ने शिकायत दी कि उसकी फैक्ट्री में हुई आगजनी की घटना का प्रमाण पत्र देने की एवज में अग्निशमन अधिकारी धर्मेंद्र कुमार शर्मा 50 हजार रुपये रिश्वत की मांग कर रहा है।

एसीबी की जयपुर ग्रामीण टीम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील सिहाग के नेतृत्व में शिकायत कर ट्रेप की कार्यवाही करते हुए अग्निशमन अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार शर्मा को 50 हजार रुपये रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार किया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश