home page

इंस्पेक्टर की मौत मामले में महिला आरक्षी की भूमिका संदिग्ध, जांच में जुटी पुलिस

 | 

उरई, 6 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में शुक्रवार रात कुठौंद थाना में तैनात इंस्पेक्टर अरुण कुमार राय की मौत के मामले की जांच कर रही पुलिस के हाथ एक सीसीटीवी फुटेज लगा है। इसमें एक महिला आरक्षी दिखी, जिसकी भूमिका संदिग्ध प्रतीत हाे रही है। पुलिस अधिकारी हर पहलूओं की गंभीरता से लेकर जांच कर रहे हैं।

कुठौंद थाना में तैनात इंस्पेक्टर अरुण कुमार राय ने सर्विस रिवॉल्वर से गोली मारकर खुदकशी कर ली थी। गोली ठीक उनकी कनपटी के आरपार हो गई। इंस्पेक्टर की मौत के मामले की जांच कर रही पुलिस काे एक सीसीटीवी फुटेज हाथ लगा है। जिस महिला आरक्षी ने इस पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी है। वह अपनी ड्यूटी से पिछले 10 दिनों से नदारत थी। लेकिन वह इस दौरान इंस्पेक्टर के आवास के आसपास घूमती हुई नजर आई, जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।

इस मामले में एसपी दुर्गेश कुमार का कहना है कि महिला आरक्षी मीनाक्षी शर्मा ने घटना की जानकारी पुलिस को दी थी। जिसके बाद इंस्पेक्टर अरुण कुमार राय को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज लाया गया। इस पूरे प्रकरण में हर पहलू पर जांच की जा रही है। पुलिस सीसीटीवी, पोस्टमार्टम और फोरेंसिक हर चीज की बारीकी से जांच कर रही है। महिला की संदिग्ध भूमिका को लेकर भी जांच जारी है। पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी कराई जा रही है। हर एक एंगल की गहनता से जांच जारी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा