फतेहपुर में अधिवक्ता की गला रेत कर हत्या
फतेहपुर, 21 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में बुधवार अपने खेत देखने गये अधिवक्ता की अज्ञात लोगों ने गला रेत कर हत्या कर दी। सूचना पर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने घटना का मुआयना करते हुए थानाध्यक्ष को शीघ्र तहकीकात करने के निर्देश दिए।
सदर कोतवाली क्षेत्र के बुलट चौराहा निवासी अधिवक्ता जयराम मान सिंह(68) आज शाम अपने किसी सहयोगी के साथ शहर के महर्षि विद्या मंदिर के पास के स्थित अपने खेत व बाग देखने गये थे। तभी अज्ञात लोगों द्वारा गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी गई।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मृतक अधिवक्ता आज शाम अपने किसी सहयोगी के साथ अपने खेत देखने को बता कर गये थे। देर शाम घरवालों को उनकी हत्या की जानकारी मिली है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच पड़ताल करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस को घटना की शीघ्र जांच करने और हत्या करने वालों को गिरफ्तार करने के लिए निर्देश दिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / देवेन्द्र कुमार

