एडीजी प्रयागराज ने एसपी प्रतापगढ़ काे साैंपी काैशाम्बी के लोहदा गांव मामले की एसआईटी जांच
तीनों मुकदमों की जांच अब प्रतापगढ़ पुलिस अधीक्षक करेंगे
प्रयागराज, 21 जून (हि.स.)। कौशाम्बी जनपद के सैनी थाने में लोहदा गांव के मामले को लेकर दर्ज हुए तीनों मुकदमों की जांच के गठित की गई एसआईटी जांच को एडीजी जोन प्रयागराज ने प्रतापगढ़ पुलिस अधीक्षक को शनिवार को सौंप दिया।
पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज जोन प्रयागराज डॉ. संजीव गुप्ता ने बताया कि कौशाम्बी जनपद के सैनी थाने में दर्ज हुए तीनों मामले की जांच की संवेदनशीलता एवं निष्पक्ष न्याय के मद्देनजर आज प्रतापगढ़ पुलिस अधीक्षक को सौंप दिया। उन्होंने बताया कि एसआईटी जांच की प्रतिदिन निगरानी की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि 23 मई को वादी जागेश्वर पाल पुत्र स्वर्गीय शिवलाल निवासी लोहदा थाना सैनी कौशाम्बी मुकदमा अपराध संख्या 193/2025,तथा 4 जून को वादी अक्षय कुमार तिवारी पुत्र श्यामबाबू तिवारी निवासी लोहंदा सैनी कौशाम्बी की तहरीर पर दर्ज मुकदमा संख्या 205/2025 और पांच जून को सैनी थाने में दर्ज मुकदमों की जांच को गम्भीरता से देखते हुए अब इन तीनों मुकदमों की विवेचना प्रतापगढ़ पुलिस अधीक्षक स्वयं करेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल

