रामनवमीं शोभायात्रा के पूर्व 15 गुंडा-बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई

धमतरी, 5 अप्रैल (हि.स.)।रामनवमीं शोभायात्रा के पूर्व शहर के 15 गुंडा-बदमाशों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है, ताकि शांतिमय ढंग से पर्व मनाया जा सके। शोभायात्रा के दौरान इन गुंडा बदमाशों से हर साल अनहोनी की आशंका बना रहती है।
सिटी कोतवाली पुलिस व सायबर टीम ने पांच अप्रैल को अभियान चलाकर शहर के कई गुंडा बदमाशों की धरपकड़ की है, ताकि ये सभी रामनवमीं शोभायात्रा के दौरान किसी तरह की घटनाओं को अंजाम न दे सके। अक्सर इन बदमाशों से शोभायात्रा के दौरान माहौल खराब होने की आशंका रहता है इसलिए पुलिस ने इन सभी 15 बदमाशों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है।
पकड़े गए गुंडा-बदमाशों में कुणाल सिंदूर अप्रैल (21वर्ष ) जालमपुर महंत घासीदास वार्ड धमतरी, प्रिंस सिंदूर उर्फ सुजल(18 वर्ष ) जलामपुर महंत घासीदास वार्ड, राहुल शेंन्द्रे (23 वर्ष )सोरिद डिपोपारा धमतरी, योगेश कुमार ध्रुव (22 वर्ष )मकेश्वर वार्ड धमतरी, चंद्रशेखर उर्फ रिशी ध्रुव (21वर्ष ) बजरंग चौक धमतरी, पंकज साहू (19 वर्ष ) मकेश्वर वार्ड गर्ल्स स्कूल के पीछे धमतरी, हिमांचल गौतम (22 वर्ष )मोटर स्टैंड वार्ड देव श्री टाकिज के पास धमतरी, रवि दीप(29 वर्ष ), अभिषेक सोना (24 वर्ष ) जालमपुर स्वीपर कालोनी के पास, छोटू खान(25 वर्ष )वर्ष मकेश्वर वार्ड, अमन नागरची (21वर्ष )स्टेशन पारा गौरा चौरा के पास धमतरी, प्रद्युम्न नेताम (25 वर्ष ) विंध्यवासिनी वार्ड, शिवा नायक (25 वर्ष )पोस्ट आफिस वार्ड धमतरी, आकाश उर्फ शुभम यादव (24 वर्ष ) बांसपारा वार्ड धमतरी और सागर मांडवी (24 वर्ष ) रामपुर वार्ड बैला बाजार के पास धमतरी शामिल है।
धमतरी पुलिस चाकूबाजी करने वालों पर एवं असमाजिक तत्वों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। वहीं दूसरी ओर पुलिस ने शहर के अलग-अलग थानों में रजिस्टर्ड गुंडा, बदमाशों को थाने में तलब कर उपस्थिति के निर्देश दिए हैं। सभी गुंडा बदमाशों एवं असामाजिक तत्वों को नशाखोरी न करने की भी समझाईश दी गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा