केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो की कार्रवाईः 4.260 किलो अवैध अफीम सहित व्यक्ति गिरफ्तार

जयपुर/चित्तौड़गढ़, 21 मार्च (हि.स.)। केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन) राजस्थान के उप नारकोटिक्स की ओर से चलाए जा रहे अभियान के तहत चित्तौड़गढ़ जिले में कार्रवाई करते हुए 260 किलोग्राम अवैध अफीम सहित व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन) राजस्थान के उप नारकोटिक्स आयुक्त नरेश बुन्देल ने बताया कि मादक पदार्थ विरोधी अभियान जारी रखते हुए केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन) चित्तौड़गढ़ के अधिकारियों ने 4.260 किलो अवैध अफीम बरामद की एवं एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया । केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन) चित्तौड़गढ़ सेल के अधिकारियों ने चित्तौड़गढ़-उदयपुर राजमार्ग तहसील- डूंगला और जिला चित्तौड़गढ़ (राजस्थान) पर एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल और उसके सवार को रोका और 4.260 किलोग्राम अवैध अफीम बरामद की।
Also Read - श्रमिक पंजीयन कार्ड नवीनीकरण 31 मार्च तक
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश