home page

अष्टधातु की मूर्ति चोरी मामले में 20 हजार का इनामी गिरफ्तार

 | 
अष्टधातु की मूर्ति चोरी मामले में 20 हजार का इनामी गिरफ्तार


मीरजापुर, 6 दिसंबर (हि.स.)। अष्टधातु की वेणुगोपाल मूर्ति चोरी के मामले में थाना चुनार पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन व क्षेत्राधिकारी चुनार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 20 हजार रुपये के इनामी वांछित आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। यह इस मामले में गिरफ्तार होने वाला पांचवां आरोपित है।

शनिवार को प्रभारी निरीक्षक चुनार विजय शंकर सिंह पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि चोरी के मामले में वांछित आरोपी थाना क्षेत्र में मौजूद है। जानकारी के आधार पर पुलिस ने ग्राम जमुई हाइवे अंडरपास से इनामी आरोपी पवन कुमार उर्फ पप्पू पटेल पुत्र अर्जुन पटेल निवासी बसाढ़ी को दबोच लिया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय/जेल भेज दिया।

अष्टधातु की करीब 15 किलोग्राम वजनी वेणुगोपाल मूर्ति की चोरी मामले में पुलिस पहले ही चार आरोपितों को गिरफ्तार कर मूर्ति बरामद कर चुकी है। इस गिरफ्तारी के बाद इस प्रकरण में वांछित सभी प्रमुख आरोपी पुलिस की पकड़ में आ चुके हैं।

गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक चुनार विजय शंकर सिंह, उपनिरीक्षक हरिशंकर यादव, मुख्य आरक्षी सुमित सिंह और विनय राय शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा