युवती से दुष्कर्म और धमकी का अभियुक्त गिरफ्तार

 | 
युवती से दुष्कर्म और धमकी का अभियुक्त गिरफ्तार


फिरोजाबाद, 5 अप्रैल (हि.स.)। थाना बसई मोहम्मदपुर पुलिस ने शनिवार को युवती से दुष्कर्म और फिर जान से मारने की धमकी देने के अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कार्यवाही कर उसे जेल भेजा है। थानाध्यक्ष बसई मोहम्मदपुर विपिन कुमार शनिवार को पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गश्त पर थे तभी उन्होंने सूचना पर युवती से दुष्कर्म और जान से मारने की धमकी के मामले में वांछित अभियुक्त श्याम सुंदर उर्फ श्याम पुत्र शिवचरण निवासी कन्हैया नगर थाना दक्षिण को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार युवक पर आरोप है कि बसई मोहम्मदपुर के एक गांव की रहने वाली 22 वर्षीय युवती 26 मार्च को नेजा चढ़ाने मडुआ माता मंदिर गई थी तभी आरोपी युवक इस युवती को बहलाकर झाड़ियों में खींचकर ले गया और उससे दुष्कर्म किया। युवती रोते हुए जब बाहर आई तो उस पर उसके भाई की नजर पड़ गई। युवती ने पूछताछ में घटना की जानकारी परिजनों को दी। जिसके बाद उन्होंने थाने में आरोपी श्याम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। परिजनों का यह भी आरोप है कि शर्मिंदगी के कारण युवती ने एक अप्रैल को बरगदपुर गांव में ट्रेन के सामने कूदकर जान देने का प्रयास भी किया था। मालगाड़ी की टक्कर से युवती छिटककर सड़क पर गिरी और गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे परिजन ट्रामा सेंटर ले आए। यहां से उसे आगरा रेफर कर दिया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि मुख्य आरोपी श्याम को सोफीपुर तिराहे से गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़