सूरजपुर में एसीबी की कार्रवाई, लिपिक और पटवारी घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

 | 
सूरजपुर में एसीबी की कार्रवाई, लिपिक और पटवारी घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार


सूरजपुर में एसीबी की कार्रवाई, लिपिक और पटवारी घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार


बलरामपुर/सूरजपुर, 28 मार्च (हि.स.)। सूरजपुर जिले के प्रतापपुर में सरगुजा एसीबी की टीम ने आज शुक्रवार को छापामार कार्रवाई कर प्रतापपुर में तहसील कार्यालय के लिपिक और गोविंदपुर के पटवारी को घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि तहसील कार्यालय के लिपिक ने आपदा राहत मद से मिलने वाली राशि जारी करने के एवज में 10 हजार रुपये रिश्वत मांगी थी। वहीं गोविंदपुर के लिपिक को एसीबी की टीम ने 15 हजार रुपये रिश्वत लेते पकड़ा है।

मिली जानकारी के अनुसार, एसीबी सरगुजा की टीम ने शुक्रवार को सूरजपुर जिले के प्रतापपुर तहसील एवं गोविंदपुर में स्थित पटवारी कार्यालय में छापामार कार्रवाई की है। प्रतापपुर तहसील में पदस्थ लिपिक बृजभान सिंह ने हाथी से मौत के मामले में आपदा राहत मद की राशि जारी करने के लिए रिश्वत मांगी थी। इसकी शिकायत एसीबी अंबिकापुर से की गई थी।

वहीं एसीबी की दूसरी टीम ने गोविंदपुर के पटवारी को 15 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि पटवारी मोगेंद्र सिंह ने एक ग्रामीण के जमीन की चौहद्दी काटने के लिए 15 हजार रुपये रिश्वत मांगा था। इसकी शिकायत एसीबी सरगुजा की टीम से की गई थी। शुक्रवार को एसीबी की टीम ने पटवारी मोगेंद्र सिंह को 15 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। मामले में पूछताछ एवं कार्रवाई की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पाण्डेय