home page

हत्या मामले में फरार आरोपित गिरफ्तार, हत्या में प्रयुक्त औजार बरामद

 | 
हत्या मामले में फरार आरोपित गिरफ्तार, हत्या में प्रयुक्त औजार बरामद


प्रयागराज, 22 जून (हि.स.)। फाफामऊ थाने की पुलिस टीम ने हत्या मामले में फरार चल रहे आरोपित को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त लोहे की सरिया बरामद किया। गिरफ्तार आरोपित के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।

अपर पुलिस उपायुक्त गंगानगर पुष्कर वर्मा ने बताया कि आरोपित फाफामऊ थाना क्षेत्र के दशमी बाग मलाक हरहर निवासी शनी पुत्र गुड्डू उर्फ शिवलाल है।

उल्लेखनीय है कि अभियुक्त शनी पुत्र गुड्डू उर्फ शिवलाल ने अपने परिवारजनों के साथ मिलकर 13 जून को गोविन्द प्रसाद पुत्र रोशन लाल निवासी मलाक हरहर थाना फाफामऊ कमिश्नरेट प्रयागराज के साथ बकरी चोरी करने के विवाद को लेकर गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट की गयी थी। इस दौरान गोविन्द को गंभीर चोटें आयी थी,जिसकी उपचार के दौरान स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय में 20 जून को मौत हो गई।

इस संबंध में फाफामऊ थाने में 16 को मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया था। धारा में परिवर्तन करते हुए धारा-191(2), 115(2),110, 303(2),62/ 351(2) भारतीय न्याय संहिता के तहत दर्ज उपरोक्त मुकदमा में साक्ष्य संकलन के आधार पर धारा- 105/3 (5) की बढ़ोत्तरी कर विधिक कार्यवाही की गयी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल