home page

विषाक्त सेवन से युवती अचेत, सिपाही पर विषैली पुड़िया देने का आरोप

 | 
विषाक्त सेवन से युवती अचेत, सिपाही पर विषैली पुड़िया देने का आरोप


फिरोजाबाद, 09 जुलाई (हि.स.)। थाना मक्खनपुर क्षेत्र अन्तर्गत मंगलवार को विषैला पदार्थ खाने से एक युवती अचेत हो गई। युवती ने सिपाही पर विषाक्त की पुड़िया देने का आरोप लगाया है। युवती का अस्पताल में उपचार हो रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

अपर पुलिस अधीक्षक नगर सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि थाना मक्खनपुर क्षेत्र निवासी एक युवती मंगलवार को ट्रामा सेंटर में उपचार हेतु भर्ती हुई थी। जब उससे पूछताछ की गई तो उसने बताया कि पुष्पेंद्र नामक पुलिसकर्मी है जिसने पुड़िया में उसे कुछ खाने के लिए दिया था। उसे खाने के बाद वह अचेत हो गई।

उन्होंने बताया कि चिकित्सकों ने युवती की हालत सही बताई है। युवती का उपचार चल रहा है उसके ठीक होने पर आगे पूछताछ की जाएगी।

एएसपी ने बताया कि पुलिसकर्मी पुष्पेंद्र पुलिस लाइन में तैनात है, जिनके इस युवती से पूर्व में 2 या 3 साल से सम्बंध थे। फिर इन दोनों के बीच अनवन हो गई। युवती द्वारा पुलिसकर्मी के विरुद्ध प्रार्थना पत्र दिया गया था। जिसकी जांच में पुलिसकर्मी दोषी पाए गए तथा इनके खिलाफ 4 जुलाई को थाना मक्खनपुर में मुकदमा दर्ज किया गया। जिसकी जांच चल रही है। अभी तक की जांच के आधार पर पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया जा चुका है। युवती के स्वस्थ होने पर पूछताछ कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़ / राजेश