home page

38.50 लाख रुपये के मादक पदार्थ सहित एक तस्कर गिरफ्तार

 | 
38.50 लाख रुपये के मादक पदार्थ सहित एक तस्कर गिरफ्तार
38.50 लाख रुपये के मादक पदार्थ सहित एक तस्कर गिरफ्तार


जयपुर/चित्तौड़गढ़, 9 जून (हि.स.)। चितौड़गढ़ जिला स्पेशल टीम व बेंगू थाना पुलिस ने बेंगू थाना क्षेत्र में नाकाबंदी के दौरान अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ़ कार्रवाई करते हुए 256 किलो 100 ग्राम अवैध डोडा चूरा सहित तस्करी में प्रयुक्त कार जब्त कर आरोपी मनीष निवासी रघुनाथपुरा जिला श्रीगंगानगर को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि डीएसटी को सूचना मिली कि एक कार में भारी मात्रा में अवैध डोडा चूरा का परिवहन किया जा रहा है। इस सूचना से बेंगू थाना पुलिस को अवगत करा कर कोटा - चित्तौड़गढ़ नेशनल हाईवे पर बस्सी, फतेहपुर की तरफ से आने वाले रास्ते पर नाकाबंदी करवाई गई। नाकाबंदी के दौरान डीएसटी की सूचना के अनुसार कार का चालक पुलिस टीम को देख नाकाबंदी तोड़कर गाड़ी को तेज गति से भगाकर ले गया। पुलिस टीम को लगातार पीछा करते हुए देख चालक व उसका साथी गाड़ी को हाईवे के किनारे पर रोक भागने लगे। पुलिस टीम ने पीछा कर चालक के साथी मनीष को बड़ी मुश्किल से पकड़ा वहीं चालक नेमाचन्द जाट निवासी नोखा बीकानेर मौके से फरार हो गया। जिसकी पुलिस टीम ने काफी तलाश की, लेकिन रात का समय होने से पकड़ नही आया। चालक भागने में सफल रहा। गाड़ी की तलाशी में 17 कट्टों में भरा हुआ करीब 38.50 लाख रुपये कीमत का 256 किलो 100 ग्राम अवैध डोडा चूरा मिला। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर