home page

जमीन बेचने के नाम पर करोड़ों रूपये की ठगी करने वाला शातिर गिरफ्तार

 | 
जमीन बेचने के नाम पर करोड़ों रूपये की ठगी करने वाला शातिर गिरफ्तार


कानपुर, 28 अगस्त (हि.स.)। कमिश्नरेट पुलिस को ऑपरेशन महाकाल अभियान के तहत सफलता मिली है। करीब दर्जन भर व्यापारियों और कारोबारियों को जमीन का लालच देकर करोड़ों रूपये की ठगी करने वाले शातिर युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आर्यनगर इलाके में रहने वाले पीड़ित की तहरीर पर पुलिस जांच में मामला उजागर हुआ है। यह जानकारी गुरुवार को डीसीपी सेंट्रल श्रवण कुमार सिंह ने दी।

डीसीपी ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि गंगा घाट कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मरहला चौराहे के पास लोगों को जमीन दिखाकर दर्जन भर लोगों से करोड़ो रूपये ठग लिए। अपना पैसा वापस मांगने पर आरोपित पत्नी से छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज करवाता था।

आर्यनगर इलाके में रहने वाले बिल्डर तरुण गोयल ने बताया कि चकेरी के लाल बंगला इलाके में रहने वाले आरोपित प्रदीप गुप्ता ने मरहला चौराहे के पास एक टाउनशिप बसाने की बात बताई। इसी बीच आरोपित ने 400 वर्गगज जमीन के फर्जी दस्तावेज दिखाकर पीड़ित को फंसा लिया और साल 2020 में उसी जमीन के नाम पर 25 लाख और तीन साल बाद 20 लाख रुपये लेकर बकायदा एग्रीमेंट कराया।

इसके बाद साजिशन आरोपित ने एग्रीमेंट कैंसिल करा दिया। उधर जब तरुण अपनी जमीन पर कब्जा लेने पहुंचे तो प्रदीप ने उनके साथ मारपीट करते हुए भगा दिया। 30 दिसम्बर 2024 को एक बार फिर पीड़ित युवक आरोपित के घर पहुंचा, लेकिन प्रदीप ने तरुण के खिलाफ छेड़छाड़ का फर्जी मुकदमा दर्ज करा दिया।

पीड़ित ने बताया कि कानपुर पुलिस ने जैसे ही ऑपरेशन महाकाल के अंतर्गत भूमाफियाओं के खिलाफ हो रही कार्रवाहियों से उन्हें भी हिम्मत मिली और उन्होंने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।

पुलिस उपायुक्त मध्य एसके सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर आरोपित प्रदीप गुप्ता की जांच एसीपी करनैलगंज अमित चौरसिया को सौंपी गई थी। जिसमें सभी तथ्य सत्य पाए गए। इस आधार पर आरोपित को श्याम नगर इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपित के खिलाफ अभी तक चार तहरीर और करीब नौ लोगों की शिकायतें मिल मिल चुकी हैं। अब उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप