पैंसठ वर्षीय महिला और पांच वर्षीय नाती की घर में घुसकर हत्या
उदयपुर, 6 दिसंबर (हि.स.)।
सलूंबर जिले के सेमारी थाना क्षेत्र के जहातफला, घोड़ासर में शुक्रवार देर रात एक ऐसी दर्दनाक घटना सामने आई जिसने पूरे क्षेत्र को दहशत में डाल दिया। परिवार के अन्य सदस्य सत्संग में गए हुए थे, इसी दौरान घर में अकेली रह गई 65 वर्षीय गोरी पत्नी धन्ना कलासुआ और उसके पांच वर्षीय नाती सुरेश की अज्ञात हमलावरों ने बेरहमी से हत्या कर दी। हमलावरों ने दोनों के पैर काटे और गला रेतकर वारदात को अंजाम दिया। मासूम सुरेश मृतका की बेटी का बेटा बताया गया है।
जानकारी के अनुसार, रात करीब 11 बजे पड़ोसी को घर से असामान्य और संदिग्ध आवाजें सुनाई दीं। जब वह मौके पर पहुंचा तो अंदर का दृश्य देखकर उसके हाथ-पांव फूल गए। उसने तत्काल सरपंच राजू को सूचना दी। सरपंच ने तुरंत सेमारी थाना पुलिस को घटना से अवगत कराया। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पूरे घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया।
पुलिस ने दोनों शवों को सेमारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। वारदात की जानकारी फैलते ही ग्रामीणों में आक्रोश और भय का माहौल पैदा हो गया। बुजुर्ग महिला और मासूम बच्चे की इस हत्या ने इलाके में सनसनी फैला दी है।
थाना प्रभारी गोपाल कृष्ण ने बताया कि हत्या की प्रकृति बेहद गंभीर और क्रूर है। प्रारंभिक जांच में लूट, पुरानी रंजिश या किसी अन्य कारण की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। पुलिस तकनीकी साक्ष्य, मोबाइल लोकेशन और शक के दायरे में आने वाले लोगों से पूछताछ कर रही है। फोरेंसिक टीम को भी घटनास्थल से महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाने के लिए बुलाया गया है।
ग्रामीणों ने पुलिस से अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कठोर कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस हर कोण से मामले की गहन जांच में जुटी हुई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता

