home page

एसटीएफ ने 50 हजार के इनामी काे लखनऊ चारबाग में दबोचा

 | 
एसटीएफ ने 50 हजार के इनामी काे लखनऊ चारबाग में दबोचा


लखनऊ, 11 जून (हि.स.)। यूपी एसटीएफ की लखनऊ इकाई ने बुधवार को नाका थाना इलाके से 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। वह सिद्धार्थनगर जनपद के एक थाने में दर्ज मुकदमें में वांछित है। पुलिस काे काफी दिनाें से उसकी तलाश थी।

पुलिस उपाधीक्षक अवनीश्वर चंद्र ​श्रीवास्तव ने बताया कि बस्ती जिले का रहने वाला 50 हजार का इनामी शुभम कुमार चौधरी की लोकेशन चारबाग फुट ओवरब्रिज के पास मिली। इसके बाद एसटीएफ की टीम ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है।

पूछताछ में ​अभियुक्त ने बताया कि सोहराब राईस मिल सेहुडाखुर्द बस्ती में काम करता था। उसके बाद से सरकारी धान-गेहूं क्रय केंद्र डीसीएफ सेम्हरानी सिद्धार्थनगर का प्रभारी बनाया गया था। इस दौरान 12 लाख रुपये का गबन हुआ था, जिसके संबंध में शिवनगर थाना में मुकदमा दर्ज कराया गया था। वह गिरफ्तारी से बचने के लिए मुंबई चला गया था। अपने मित्र की शादी में शामिल होने के लिए लखनऊ आया था, तभी उसे पकड़ लिया गया। एसटीएफ ने आगे की कार्रवाई के लिए अभियुक्त को सिद्धार्थनगर पुलिस के सुपुर्द कर दिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दीपक