home page

यूपी के सुलतानपुर में 70 लाख का 5 कुंतल गांजा जब्त, 3 तस्कर गिरफ्तार

 | 
यूपी के सुलतानपुर में 70 लाख का 5 कुंतल गांजा जब्त, 3 तस्कर गिरफ्तार


सुलतानपुर, 27 जून (हि.स.)। लखनऊ एसटीएफ ने लखनऊ-वाराणसी हाइवे पर कोतवाली देहात के पास से एक कंटेनर में छिपाकर ले जाए जा रहे 5 कुंतल गांजे को जब्त किया है। गांजे की कीमत करीब 70 लाख रुपये आंकी गई है।

लखनऊ एसटीएफ एवं पुलिस टीम ने लखनऊ-वाराणसी हाइवे पर कोतवाली देहात के पास से शुक्रवार को कंटेनर की तलाशी ली। उसमें 22 शादी कार्ड के पेपर रोल के बीच 13 पैकेट में गांजा छिपा मिला। पकड़े गए तीन तस्करों में हरियाणा के पलवल के नोमान (34), राजस्थान के भरतपुर के अकरम खान (27) और गोंडा के रवि मिश्रा (25) शामिल हैं। पुलिस की पूछताछ मे गांजे को उड़ीसा से बहराइच ले जा रहे थे। तस्करों को प्रति किलो 800 रुपये भाड़ा मिलता था। कुंतल के लिए उन्हें 4 लाख रुपये एडवांस में मिले थे। एसटीएफ टीम एसआई अमित तिवारी, एसआई विद्या सागर उर्फ पहलवान, दीवान अमित सिंह, दिवान स्वरूप पांडेय और चालक सुखबीर शामिल थे।

देहात कोतवाल अखंडदेव मिश्र ने बताया कि एसटीएफ की तहरीर पर कार्रवाई की जा रही है। आरोपितों को जल्द ही जेल भेजा जाएगा। एसटीएफ गांजा तस्करी के पीछे के बड़े नेटवर्क की जांच कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दयाशंकर गुप्ता