दो हिस्ट्रीशीटरों को गिरफ्तार कर जब्त किए सात लाख के 43 मोबाइल

 | 
दो हिस्ट्रीशीटरों को गिरफ्तार कर जब्त किए सात लाख के 43 मोबाइल


दो हिस्ट्रीशीटरों को गिरफ्तार कर जब्त किए सात लाख के 43 मोबाइल


जयपुर, 2 अप्रैल (हि.स.)। एसएमएस थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सात लाख रुपये के 43 मोबाइलों के साथ दो हिस्ट्रीशीटरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की प्रारम्भिक जांच में सामने आया कि दोनों बदमाश एसएमएस अस्पताल के आसपास के इलाकों में मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम दिया करते थे। लूटे गए मोबाइलों को ये बदमाश अपराध करने वाले लोगों को बेचा करते थे। फिलहाल आरोपिताें से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व तेजस्वनी गौतम ने बताया कि एसएमएस थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मोबाइल लूट की वारदात करने वाले

मोहम्मद अली और खालिद को गिरफ्तार किया और दोनों आरोपित जयपुर के रहने वाले हैं। गिरफ्तार दोनों ही आरोपित एसएमएस थाने के हिस्ट्रीशीटर भी हैं। आरोपिताें के खिलाफ पहले भी कई मोबाइल लूट के मुकदमे दर्ज हैं।

थानाधिकारी धमेन्द्र कुमार ने बताया कि 1 अप्रैल को दीपक कुमार ने एसएमएस थाने में मामला दर्ज करवाया था कि उसकी माताजी का इलाज एसएमएस अस्पताल में चल रहा है। वह एडवांस आईसीयू में भर्ती है। 28 मार्च को रात वह सोया और सुबह 4 बजे जब उठा तो देखा की मोबाइल गायब था। आसपास के लोगों से मोबाइल के बारे में पूछा तो किसी को भी जानकारी नहीं थी। इसके बाद मोबाइल चोरी को लेकर में एसएमएस थाने में रिपोर्ट दी जिस पर पुलिस टीम ने पीड़ित की रिपोर्ट पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस टीम ने घटना वाली जगह पर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की। इसके बाद पुलिस टीम ने कुछ संदिग्धों को डिटेन कर पूछताछ की जिस पर आरोपिताें ने अपना अपराध स्वीकार किया और लूटे और चोरी किए गए मोबाइल रिकवर हुए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश