home page

तेज आवाज निकालने वाली 40 बुलेट सीज

 | 
तेज आवाज निकालने वाली 40 बुलेट सीज


जोधपुर, 18 जनवरी (हि.स.)। शहर में बुलेट को मोडिफाई करवाकर नियम तोडऩे वाले लोगों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। कमिश्नर ओमप्रकाश के निर्देशन में एडीसीपी यातायात शालिनी राज की टीम ने 40 मोडिफाई बुलेट साइलेंसर जब्त किए। कार्रवाई में एएसआई शिवलाल की भी भूमिका रही।

दरअसल, शहर में नियम तोडक़र बुलेट चलाने वाले लोग साइलेंसर को मोडिफाई करवाकर तेज आवाज निकालते हैं। इसके चलते आम वाहन चालकों को असुविधा होती है। ऐसे में पुलिस की ओर से इन बुलेट चालकों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। मौके पर बुलेट वाहन चालकों को रुकवाकर उनके वाहनों को चैक करवाया जा रहा है। इसके मोडिफाई पाए जाने पर पुलिस की ओर से कार्रवाई की जा रही है। बीती रात से लेकर आज शाम तक पुलिस ने 40 मोडिफाई बुलेट को जब्त किया। एडीसीपी शालिनी राज ने वाहन चालकों से अपील करते हुए कहा- वो यातायात नियमों की पालना करें। नियमों की पालना नहीं करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश