home page

ट्रक कंटेनर से 31 गोवंशों को कराया मुक्त, एक गौ-तस्कर गिरफ्तार

 | 
ट्रक कंटेनर से 31 गोवंशों को कराया मुक्त, एक गौ-तस्कर गिरफ्तार


मीरजापुर, 24 अप्रैल (हि.स.)। जनपद में गौ-तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत लालगंज पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत गुरुवार को थाना लालगंज पुलिस ने अतरैला-नैड़ी कठारी मोड़ के पास से एक ट्रक कंटेनर को रोककर उसमें लदे 31 गोवंशों को मुक्त कराया।

गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने एक शातिर गौ-तस्कर समीर पुत्र शब्बीर (निवासी गोविंदपुर, थाना सैनी, जनपद कौशाम्बी) को मौके से गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से एक अवैध चाकू भी बरामद किया गया।

ट्रक में गोवंशों को क्रूरता पूर्वक लादकर वध हेतु ले जाया जा रहा था। पुलिस ने इस मामले में थाना लालगंज पर धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम, 11 पशु क्रूरता अधिनियम एवं 4/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है।

इस सफल कार्रवाई को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में थाना लालगंज के थानाध्यक्ष उप-निरीक्षक संजय सिंह, उप-निरीक्षक अजय कुमार मिश्र समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा