18 बोतल अंग्रेजी शराब व बियर के साथ धंधेबाज गिरफ्तार,भेजे गए जेल
17 शराब पीने वाले भी धराये,वसूला गया जुर्माना
नवादा, 3 अप्रैल (हि स)। नवादा जिले के रजौली थाना क्षेत्र के समेकित जांच चौकी पर उत्पाद एएसआई अंकित कुमार ने बुधवार की शाम बस से सफर कर रहे एक शराब धंधेबाज को 18 बोतल अंग्रेजी शराब एवं 2 केन बियर के साथ गिरफ्तार किया।
उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्र ने कहा कि बिहार मद्दनिषेध अभियान को सफल बनाने को लेकर बिहार झारखण्ड के सीमावर्ती समेकित जांच चौकी पर एसआई पिन्टू कुमार के नेतृत्व में झारखण्ड की ओर से आनेवाली प्रत्येक छोटी एवं बड़ी वाहनों की जांच सघनता पूर्वक किया जाता है।
उत्पाद अधीक्षक ने कहा झारखण्ड की ओर से आनेवाली बस से शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया है।जब्त शराब में 750 एमएल के ब्लेंडर्स प्राइड के 4 बोतल,375 एमएल के ब्लेंडर्स प्राइड के 12 बोतल,750 एमएल के जॉनी वाकर के 2 बोतल एवं 500 एमएल के गॉडफादर के 2 केन बियर बरामद किया गया।
गिरफ्तार शराब धंधेबाज नालंदा जिले के सोहसराय थाना क्षेत्र के हैबीपुरा गांव निवासी राज कुमार है।उत्पाद अधीक्षक ने कहा कि गिरफ्तार धंधेबाज एवं जब्त शराब व बियर को लेकर बिहार उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।गिरफ्तार शराब धंधेबाज को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।विभिन्न वाहनों से शराब पीकर सफर करने वाले 17 लोगों को हिरासत में ले लिया गया।जिसे न्यायलय में प्रस्तुत किया गया।जहां सभी शराब पीने वाले लोगों से जुर्माना की राशि वसूल कर उन्हें मुक्त किया गया। मौके पर उत्पाद एएसआई बिशु हेम्ब्रम,उत्पाद सिपाही,सैप बल एवं गृहरक्षक के जवान मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/चंदा