शराब के साथ एक महिला कारोबारी गिरफ्तार
-शराब बनाने का उपकरण बरामद
पूर्वी चंपारण,09 जून(हि.स.)। जिले के हरसिद्धि थाना क्षेत्र के कृतपुर पंचायत के वार्ड नंबर 14 गडूपूर गांव में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रविवार को छापेमारी कर 15 लीटर चुलाई शराब एवं शराब बनाने वाले सामान के साथ एक महिला कारोबारी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार कारोबारी रेशमी देवी पति भूलन राम बताई गई है।
हरसिद्धि थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि रेशमी देवी के पति भूलन राम पूर्व शराब कारोबारी है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी किया जा रहा है, पुलिस आने की सूचना मिलते हैं शराब कारोबारी भूलन राम भागने में सफल रहा।गिरफ्तार महिला कारोबारी रेशमी देवी के घर से 15 लीटर चुलाई शराब दो गैस सिलेंडर,गैस भट्टी,तसला,5 गैलन व महुआ मीठा बरामद किया गया, पूछताछ के बाद रेशमी देवी को रविवार को जेल भेज दिया गया, छापेमारी में एसआई सुबोध कुमार सिंह व सैफ जवान बल शामिल थे।
हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/चंदा