बध के लिए विहार ले जाए जा रहे 14 गोवंशों को बरामद, एक पशु तस्कर गिरफ्तार
- दो पिकअप वाहन को किया सीज
मीरजापुर, 01 अगस्त (हि.स.)। राजगढ़ पुलिस ने गुरूवार को दो पिकअप वाहन में 14 गोवंशो को क्रूरता पूर्वक बांधकर वध के लिए बिहार ले जा रहे एक पशु तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।
राजगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत रेलवे अंडर पास व सतौहा मोड़ ग्राम धनसिरिया के पास से गुरूवार की भोर में पुलिस बल ने नाकाबन्दी कर एक गोतस्कर बुल्लू कुमार यादव पुत्र किशुन यादव निवासी दुबे की सरैया थाना चैनपुर जनपद कैमूर भभुआ, बिहार को गिरफ्तार किया। मौके से दो पिकअप वाहनों में क्रूरता पूर्वक बांधकर वध के लिए ले जाए जा रहे कुल 14 गोवंशों (छह गाय व आठ बैल) को बरामद किया।
थानाध्यक्ष राजगढ़ अमित कुमार ने बताया कि अंधेरे एवं भौगोलिक परिस्थितियों का फायदा उठाकर मौके से फरार अन्य गो-तस्करों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें सम्भावित स्थानों पर दबिश दे रही हैं। गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में राजगढ़ थाने पर मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की गई। गो-तस्करी में प्रयुक्त बिना नम्बर प्लेट की पिकअप वाहनों को सीज किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा / बृजनंदन यादव