home page

ऑनलाइन गेमिंग में करोड़ों की ठगी करने वाले 12 गिरफ्तार

 | 
ऑनलाइन गेमिंग में करोड़ों की ठगी करने वाले 12 गिरफ्तार
ऑनलाइन गेमिंग में करोड़ों की ठगी करने वाले 12 गिरफ्तार


प्रयागराज, 11 जून (हि.स.)। पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज के यमुनानगर नैनी पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने ऑनलाइन गेम खिलाकर करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने 12 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके पास से 42 मोबाइल फोन, 52 सिमकार्ड, 5 लैपटॉप तथा 2.53 करोड़ रुपये लेखा-जोखा में बरामद हुआ है।

डीसीपी यमुनानगर श्रद्धा नरेन्द्र पाण्डे ने मंगलवार को मीडियाकर्मियों को बताया कि सभी अपराधी नैनी क्षेत्र के हैं और इनका सरगना विजय निषाद है। ये लोग इंस्टाग्राम में ऑनलाइन गेम खेलने का ऑफर देते थे। इसे जो खेलता था उसे पहले ये पैसा जीतने का लालच देते थे उसके बाद हराते थे। इसके लिएं इन्होंने बकायदा डायरी मेन्टेन कर रखी थी। डीसीपी ने बताया कि इसी प्रकार बिहार में भी ऐसा ही रैकेट पकड़ा गया था। जो करोड़ों की ठगी करता था। फिलहाल विधिक कार्यवाही की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/पवन