पैरों से मैदा गूंथकर बनाई फीणी, 110 किलो फीणी नष्ट करवाई
जोधपुर, 21 जनवरी (हि.स.)। शहर में एक शर्मसार कर देने वाला वीडियो सामने आया है। एक दुकान पर मैदा को पैरों से गूंथा जा रहा है, इसका एक वीडियो सामने आया है। वीडियो तेजी से शेयर होने पर सीएमएचओ की टीम ने एक्शन लिया। मौके पर पहुंचकर 110 किलो फीणी को नष्ट कराया। मामला जोधपुर के जालोरी गेट स्थित फीणी उद्योग का है।
जो वीडियो सामने आया है उसमें एक कर्मचारी अपने पैरों से मैदा को गूंथते दिखाई दे रहा है। इसी मैदा से फीणी बनाई गई, लेकिन वीडियो शेयर होने के बाद चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। टीम ने मौके से 110 किलो फीणी को नष्ट कराया गया। सीएमएचओ डॉ. सुरेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि मामले में फीणी उद्योग के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
शिकायत मिली थी कि फीणी उद्योग में पैरों से मैदा गूंथने के बाद फीणी बनाई जा रही है। जिस पर विभाग की टीम को मौके पर भेजा गया।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश

